हरियाणा सक्षम युवा योजना 2022 

हरियाणा सक्षम युवा योजना की शुरुवात 01 नवंबर 2016 को की गयी थी ! इस योजना के तहत सरकार का सबसे बड़ा उदेश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना और राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है। एक बार अप्लाई करने के बाद युवा इस योजना का लाभ केवल 3 साल तक ही ले सकते है ! 

  • हरियाणा सक्षम योजना 2022 के अंतर्गत राज्य सरकार 10th पास को 100रूपये प्रतिमाह, 12th पास को 900 रूपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 1500 रूपये प्रति माह तथा पोस्टग्रेजुएट को 3000 रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता देती है।
  • 21 से 35 वर्ष तक के हरियाणा युवा ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं हो।
  • इस योजना के लिए 12th, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि शिक्षित युवा आवेदन कर सकते है!
हरियाणा सक्षम योजना 2022 का सिर्फ रेगुलर स्टूडेंट ही भर सकते है फॉर्म ! 
हरियाणा सक्षम योजना 2022 का फॉर्म सिर्फ वही लोग भर सकते है जिन्होंने रेगुलर फुल टाइम यानि स्कूल या कॉलेज में रेगुलर बेस पर क्लासेज अटेंड कर के अपनी स्टडी को कम्पलीट किया है ! पार्ट टाइम या प्राइवेट/कोर्स पोंडेंस स्टडी किये हुए लोग इस फॉर्म को नहीं भर सकते है !

हरियाणा सक्षम योजना रिन्युअल प्रोसेस ! 
हरियाणा सक्षम योजना 2022 के रूल्स के अनुसार जिन्होंने पहले से फॉर्म भरा हुआ है उनको हर 3 साल बाद सक्षम युवा की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना फॉर्म रिन्युअल करवाना होगा वरना आप 3 साल के बाद इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे !

एम्प्लोयीमेन्ट ऑफिस में नाम दर्ज होना जरूरी  ! 
हरियाणा सक्षम योजना 2022 के रूल्स के अनुसार वही लोग इस फॉर्म को भर सकते है जिन्होंने पहले से ही अपने जिले के एम्प्लोयीमेन्ट ऑफिस में अपने आपको ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवाया हुआ है ! एम्प्लोयीमेन्ट में नाम एक बार रेजिस्ट्रीड होने के बाद जैसे ही आपका स्टेटस लाइव हो जाता है हरियाणा एम्प्लोयीमेन्ट डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर उसके बाद ही आप सक्षम युवा का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई क्र सकते हैं ! 

एम्प्लोयीमेन्ट ऑफिस में नाम दर्ज और सक्षम युवा फॉर्म की फीस  ! 
हरियाणा सक्षम योजना 2022 के रूल्स के अनुसार एम्प्लोयीमेन्ट में नाम दर्ज करवाने और हरियाणा सक्षम युवा का फॉर्म भरने के लिए आपको कोई भी सरकारी फीस देने की जरूरत नहीं होती ये स्कीम के फॉर्म्स सक्षम युवा और एम्प्लोयीमेन्ट डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप बिलकुल फ्री में भर सकते हैं ! 

प्राइवेट या कोर्स पोंडेंस स्टडी वाले कैसे करे आवेदन ! 
हरियाणा सक्षम योजना 2022 की टर्म एंड कंडीशन के अनुसार जिन्होंने पार्ट टाइम स्टडी की है या प्राइवेट/कोर्स पोंडेंस स्टडी की है वो लोग हर साल केवल नवंबर के महीने में बेरोजगार भत्ते का फॉर्म अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते हैं ! उनको भी हर 3 साल बाद रिन्यूवल करवाना होगा ! इस से सम्भदित के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं !

 हरियाणा सक्षम योजना 2022 के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
  1. राशन कार्ड 
  2. आधार कार्ड 
  3. 10th मार्कशीट 
  4. हाईएस्ट एजुकेशन मार्कशीट 
  5. परिवार पहचान पत्र 
  6. बैंक पास बुक 
  7. ईमेल ID और मोबाइल नंबर 
  8. बिजली बिल 
  9. एम्प्लोयीमेन्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
  10. लाइव फोटो  

Important Date

State Date for Registration : 1 नवंबर 2016

Last Date : No last date declare yet

Age Limit

The Age of Candidate should be between 18 - 35  Years.

Cast Category

Any Cast

Fees

General/OBC Candidates:- No Fees

SC/ST Candidates/EWS:- No Fees

Persons with Disabilities:- No Fees

Educational Qualification

Candidate should have 10th/12th/Graduate/Post Graduate in any stream

For more details, visit office website link is given below

How to apply

Important Links

Registration                      Click Here

Login                                Click Here

Official Website                Click Here

Our Telegram Group         Click Here

More more Jobs                Click Here